अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 01 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिरी, 6 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यू हो गयी और 01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

आज दिनांक: 28-02-2024 को थाना त्यूणी को सूचना मिली कि अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास 01 आल्टो वाहन गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना त्यूणी से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ किया। दुर्घटना में कार सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यू हो गयी और 01 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम द्वारा प्रार्थमिक उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया। मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आल्टों वाहन संख्या: यू0के0-07-डीयू-4719 जो पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी, हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मृतकों के पंचायतनामें की कार्यवाही कर शवों को अग्रिम कर्यावाही के लिए रा0प्रा0 स्वा0 केन्द्र त्यूणी भेजा गया।
विवरण मृतक:-
01: संजू उम्र 35 वर्ष निवासी: ग्रा0 सेंज पो0 पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
02: सूरज उम्र 35 वर्ष निवासी: उपरोक्त
03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: उपरोक्त
04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: उपरोक्त
05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: उपरोक्त
06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: उपरोक्त
विवरण घायल:
01: जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 36 वर्ष निवासी: उपरोक्त




