अभियुक्त ने दुकान हटाने को लेकर हुए विवाद में अपने परिजनो के साथ मिलकर दिया था आगजनी की घटना को अजांम
आगजनी की घटना में फरार अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

दिनाँक 14.04.2024 को वादी राजकुमार, निवासी ग्राम नया गांव जमनीपुर थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर में आकर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 11-04-2024 की रात्री मे उनकी दुकान मे अनिल कुमार, निवासी जमनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून व उसकी पत्नी और पुत्र के द्वारा आग लगा दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में सम्बन्धित धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
आगजनी की घटना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष सहसपुर को आगजनी की घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना में शामिल अभियुक्तगण घटना के पश्चात मौके से फरार चल रहे थे, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, और मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 20.05.24 को नामजद अभियुक्त अनिल कुमार को लांगा रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका व राजकुमार का पिछले कई समय से दुकान हटाने को लेकर विवाद चल रहा था, इस दौरान अभियुक्त व उसके परिजनो द्वारा कई बार वादि को दुकान को हटाने के लिये कहा था, लेकिन राजकुमार द्वारा दुकान न हटाने पर अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर दिनांक 11.04.24 की रात्री मे राजकुमार की दुकान को आग लगा दी थी।




