ऑपरेशन स्माइल: 1370 गुमशुदा लोगों को घर लौट के घरवालों की खोई मुस्कान लौटाई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

गुमशुदा लोगों को तलाशने के लिए चले ऑपरेशन स्माइल के माध्यम से पुलिस ने एक हजार से ज्यादा परिवारों की खोई मुस्कान लौटाई है। दो माह तक चले इस ऑपरेशन में 1370 गुमशुदा व्यक्तियों, महिलाओं और बच्चों को तलाश कर उनके परिवार से मिलवाया गया। इनमें सबसे अधिक 514 महिलाएं हैं। जबकि 465 बच्चे और 391 पुरुष ढूंढे गए। सबसे अधिक हरिद्वार 272 और देहरादून पुलिस ने 269 गुमशुदाओं को ढूंढा।
एक मई से 30 जून तक चले इस अभियान की ए.डी.जी कानून व्यवस्था ए.पी अंशुमान ने समीक्षा की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल में चार-चार टीमें बनाई थीं। जबकि विभिन्न जिलों और रेलवे पुलिस की एक-एक टीमें गठित की गई। इनमें एक-एक अभियोजन और एक टेक्निकल टीम का कर्मचारी शामिल भी था। यह अभियान वर्ष 2015 से चलाया जा रहा है। इस कड़ी में दो महीने के भीतर पुलिस ने 1370 गुमशुदाओं को तलाशे किया हैं। इनमें चार गुमशुदा अन्य राज्यों में पंजीकृत हैं। इस दौरान ए.डी.जी ए.पी अंशुमान ने उत्कृष्ट काम करने वाले टीम के प्रभारियों को सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में ऊधम सिंह नगर की इंस्पेक्टर जीतो कांबोज, हरिद्वार के इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट, देहरादून से दरोगा कल्पना पांडेय, विनयता चौहान और हरिद्वार से ए एस आई देवेंद्र यादव शामिल हैं। ए.डी.जी ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल को भविष्य में भी चलाया जाएगा। इस संबंध में पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों से गुमशुदा होने वाले लोगों की गहनता से जांच करें। उन्होंने बताया कि इस दो महीने के अभियान में अब तक सबसे अधिक गुमशुदा लोगों की तलाश की गई।




