
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उत्तराखंड की 5 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला ही नहीं हो पाया है। बीते सोमवार को नई दिल्ली में देर रात तक केंद्रीय चुनाव समिति में प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा हुई। सभी सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला भी अटका हुआ है। 15 मार्च को दोबारा से सीईसी की बैठक को बुलाई गई है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, अंबिका सोनी, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास और प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने उत्तराखंड की 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन किया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सीईसी के सदस्य और विधायक प्रीतम सिंह भी मौजूद रहे। माना जा रहा था कि सीईसी की बैठक में हरिद्वार, गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा भी हो सकती है। लेकिन प्रत्याशियों के नामों पर निर्णय ही नहीं हो पाया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड समेत गुजरात, मध्य प्रदेश व दिल्ली की लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को बुलाई गई थी। जिसमें प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा की गई। लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा ही नहीं की गई। 15 मार्च को फिर से सीईसी की बैठक भी होगी। जिसमें प्रत्याशियों की घोषणा भी हो सकती है। उधर, टिकट के दावेदारों ने भी दिल्ली में डेरा भी डाल रखा है। दावेदार शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर टिकट की पैरवी भी कर रहे हैं।