उत्तराखंडदिल्ली-एनसीआर
देहरादून रूट से दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब बुधवार को भी संचालित होगी।
देहरादून रूट से दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब बुधवार को भी संचालित होगी। राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने बताया कि व्यापारियों की मांग थी कि बुधवार को ट्रेन बंद रहने से व्यापार के लिए आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है। इस पर उन्होंने प्रस्ताव भी भेजा था। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने इस मांग को मंजूरी भी दे दी है। बता दें कि इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन बंद ही रहता है। ऐसे में अब बुधवार की जगह अन्य किसी दिन ट्रेन का संचालन बंद भी किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, लक्सर में कोरोना के बाद से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू होगा।