उत्तराखंडराजनीतिवायरल न्यूज़
बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री विक्ट्री साइन दिखाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे
लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज बुधवार को रुद्रपुर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने नामांकन करने के दौरान विक्ट्री का साइन भी दिखाया। बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन के बाद जनसभा में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी पहुंचे है। इसके बाद अजय भट्ट रुद्रपुर के गांधी पार्क में जनसभा भी करेंगे। जनसभा के लिए पार्क में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी उमड़ने लगी है।