बीते रविवार की देर रात्रि थाना रायपुर को सूचना मिली कि डी.आर.डी.ओ के पास रायपुर रोड पर एक कार और स्कूटर सवार का एक्सीडेंट हो गया। उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, मौके पर दुर्घटना में घायल स्कूटर सवार को पुलिस द्वारा तत्काल उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जिसके दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान दयाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह रावत, उम्र 40 वर्ष निवासी नथुवावाला, रायपुर के रूप में हुई, मृतक घंटाघर स्थित कुमार स्वीट शॉप में काम करते थे और रात में काम के बाद अपने स्कूटर से घर जा रहे थे, तभी डी.आर.डी.ओ के पास रायपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की तरफ आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस द्वारा मौके से कार चालक करन सिंह रावत पुत्र रणवीर निवासी मयूर कॉलोनी लोअर नेहरूग्राम को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।