अतिक्रमण करने वालो के पुलिस एक्ट के तहत किए गए चालान।
आज दिनांक 10-06-24 को थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत डाकपत्थर तिराहे पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले ठेली, फड़ और खोखों को नगरपालिका विकासनगर के सहयोग से पुलिस द्वारा हटवाया गया, इस दौरान 10 ठेली संचालकों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 2500 रुपये जुर्माना किया गया और भविष्य में पुन: अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी ।
अतिक्रमण के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार प्रचलित है।