सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 10 करोड़ से पार
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि में पिछले तीन वर्ष में लगभग 3 करोड़ फॉलोअर्स की बढ़ोतरी शामिल है। पद पर रहते हुए विश्व में सर्वाधिक फॉलोअर्स का प्रधानमंत्री मोदी के नाम है। वे अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन सहित अन्य विश्व नेताओं से काफी आगे हैं। राष्ट्रपति बाइडन के फॉलोअर्स की संख्या तीन करोड़ 81 लाख है। 10 करोड़ की संख्या पार होने के बाद मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे इस सक्रिय माध्यम से जुड़कर बहुत ही प्रसन्न हैं और विचार-विमर्श, रचनात्मक आलोचना, सुझावों और लोगों की शुभकामनाओं से प्रेरणा लेते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या पार करने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण हैं