हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे की जांच को लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने कही महत्वपूर्ण बात। बनभूलपुरा दंगे की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा की जा रही है जांच में घटना के दौरान मौजूद सभी पुलिस, नगर निगम ओर प्रसाशन के अधिकारियों से पूर्ण रूप से पूछताछ की जाएगी। यह जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके द्वारा नोटिस भेज दिए गए हैं। और अब उन सभी अधिकारियों से अलग- अलग दिन पूछताछ की जाएगी। साथ ही उन सभी से लिखित जवाब भी मांगा जाएगा। दीपक रावत क्षेत्र की जनता से भी अपील की है कि घटना से जुड़े जो भी साक्ष्य हो वो उन सभी को उनके समक्ष पेश करे। जिसके लिए मेल आईडी और फोन नंबर जारी किया है। लेकिन अभी तक उनके पास कोई भी व्यक्ति नहीं आया है। उन्होंने बताया उनके पास जो भी साक्ष्य दस्तावेज या अन्य रूप में है। उसकी जटिलताओं को देखते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए थोड़ा समय और लग सकता है।
Related Articles
Check Also
Close