- शराब तस्करो पर लगातार जारी है दून पुलिस की कार्यवाही
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने और अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं, उक्त निर्देशो के क्रम में दून पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निम्नवत कार्यवाही की गईः-
1- कोतवाली ऋषिकेश
10 पेटी देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 31 मई 2024 को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चैकिंग के दौरान कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एक व्यक्ति को सेंट्रो कार में 10 पेटी अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
2- थाना रायवाला
01 पेटी इम्पिरियल ब्लू विहस्की व 24 केन बीयर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30.05.24 को थाना रायवाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त को इम्पिरियल ब्लू विहस्की व 24 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व थाना रायवाला में मु0अ0स0-123/2024, धारा 60 आबकारी अधि० के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
3- कोतवाली ऋषिकेश-
60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 30 मई 2024 को डीएसबी स्कूल गुमानीवाला के पास से कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त विशाल कुमार को 40 पव्वे अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व 20 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की सहित कुल 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।