अवैध रूप से शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

शराब तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों के कब्जे से कुल 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान
लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके क्रम में थाना रायवाला कपुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा रायवाला क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर नये रेलवे अण्डरपास रायवाला के पास से 02 अभियुक्तगणो को वाहन संख्या: यू0के0-08-सीए-4093 टाटा ऐस छोटा हाथी मे 23 पेटी अग्रेजी शराब को अवैध रुप से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0- 81/2024 धारा 60/72 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।




