आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 02-04-2024 को प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी के साथ थाना डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत प्रथम पाली में DAVPG कॉलेज से डीएल रोड, अंबेडकर कॉलोनी, नालापानी से होते हुए राजपुर रोड से ओल्ड सर्वे रोड तक और पुनः डीएल रोड, वाल्मिकी बस्ती से ओल्ड डालनवाला होते हुए थाना डालनवाला तक मिश्रित आबादी और सवेंदनशील क्षेत्रों पर फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।