उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़, आर्च पुल के बीच में फंसे 02 व्यक्तियों को एस.डी.आर.एफ ने किया रेस्क्यू
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

आज सोमवार को एस.डी.आर.एफ टीम को प्रातः 5:30 पर सूचना प्राप्त हुई कि आर्च पुल, चिन्यालीसौड़ के पास नदी के बीच में 02 व्यक्ति फंसे हुए है जो तेज बहाव के कारण वहां से निकलने में असमर्थ है।
उक्त सूचना पर पोस्ट चिन्यालीसौड़ से अस.ई सचिन रावत के नेतृत्व में एस.डी.आर.एफ टीम मय राफ्ट व आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राफ्ट की सहायता से नदी के बीच में पहुँचकर फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।




