उत्तरकाशी जिला प्रशासन और पुलिस ने दोपहर बाद गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को रास्ते में ही रोक दिया, पुलिस से भिड़े कई यात्री, जमकर हुआ हंगामा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तरकाशी जिला प्रशासन व पुलिस ने दोपहर बाद गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को रास्ते में ही रोक दिया है। वहीं, वाहन रोकने पर कई यात्रियों ने हंगामा किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जनपद मुख्यालय से करीब 2 किमी आगे तेखला में गंगोत्री जाने वाले वाहनों को रोका भी गया है। इन वाहनों को इंद्रावती पुल व जोशियाड़ा के समीप पार्क भी कराया जा रहा है।

गंगोत्री में यात्रियों की क्षमता एक दिन में 11 हजार शासन की ओर से प्रस्तावित भी है। जो यात्री गंगनानी व हर्षिल के बीच हैं, उन्हें गंगोत्री दर्शन के लिए भेजा जाएगा लेकिन तेखला से आगे आज यात्रा वाहन ही नहीं जाएंगे।

वाहनों के रोके जाने पर ज्ञानसू से लेकर हीना तक जाम की स्तिथि भी बनी हुई है। वहीं, यात्रियों को हीना पंजीकरण बैरियर पर रोके जाने के बाद तीर्थ यात्रियों ने जमकर बवाल भी किया। हालात ये पहुंच गए कि यात्री पुलिस कर्मियों से ही भिड़ गए। इस दौरान यात्रियों ने कई वाहन रोक दिए और कहा कि आगे स्थानीय वाहन नहीं जाएंगे।




