उत्तराखंड टॉप 5 न्यूज़ : अल्मोड़ा-बागेश्वर में बेमौसम की बारिश से पहाड़ में तबाही…तो वहीं हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर भी आया बड़ा फैसला
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर गौलापार में कोर्ट की शिफ्टिंग को ही खारिज किया। अब हाईकोर्ट गौलापार नहीं बल्कि कहीं और ही शिफ्ट होगा। तो वहीं, अल्मोड़ा-बागेश्वर में बेमौसम बारिश ने भारी नुकसान भी पहुंचाया है। अब एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ दून दर्शन पर...

1- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर गौलापार में कोर्ट की शिफ्टिंग को ही खारिज कर दिया। अब हाईकोर्ट गौलापार नहीं बल्कि कहीं और ही शिफ्ट होगा। इस मामले में अधिवक्ताओं सहित वादकारियों से राय भी मांगी गई। राय देने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा। वहीं, अखबारों में विज्ञापन देकर भी इनसे राय भी मांगी जाएगी। शहर व स्थान के चयन को समिति गठित भी की गई। कोई ऐसा स्थान सुझाने को कहा जहां पचास जजों के कोर्ट व आवास सहित 7,000 अधिवक्ता चैंबर्स व चिकित्सा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

2- अल्मोड़ा-बागेश्वर में बेमौसम की बारिश ने भारी नुकसान भी पहुंचाया है। नदी-नाले भी उफान पर हैं। मकानों व दुकानों में मलबा भी घुस गया। कारें और बाइकें मलबे में दब गईं। कई मुख्य मार्ग मलबा आने से बंद ही हो गए। इससे पर्यटक भी फंस गए हैं।

3- पतरामपुर चौकी की बैरक में बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी करने के बाद शराब के नशे में लोगों से उलझना व धक्का-मुक्की करने के मामले में भी एसएसपी ने संज्ञान लिया है। एसएसपी ने शराब के नशे में पाए गए एक सिपाही सचिन कुमार को सस्पेंड भी किया है।

4- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हर वर्ष जंगलों को आग से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर भी लगाया जाता है। ऐसे में जरूरी है कि वन विभाग राज्य के लिए एक समावेशी प्लान तैयार करे ताकि वनाग्नि को भी कम से कम किया जा सके।

5- उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश भेजने के मौखिक आदेश देने के अगले दिन गुरुवार को कुमाऊंभर के अधिवक्ता भड़क गए। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच शिफ्टिंग का अलग-अलग तरीके से भी विरोध जताया।

अब एक क्लिक में पाएं सभी खबरें एक साथ दून दर्शन पर…




