उत्तराखंड में बारिश के साथ धूप का भी आगमन
Uttarakhand Weather दून में मंगलवार को करीब दो सप्ताह बाद चमकीली धूप खिली। मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक आज भी दून में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। उधर चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग को छोड़कर अन्य जिलों में तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। जिस कारण सुबह से ही उमस ने बेहाल किया, लेकिन शाम को घने बादल घिर आने से शहर के कई क्षेत्रों में बौछारें पड़ी। चमोली में बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास दूसरे दिन भी नहीं खुला है। बोल्डर हटाकर मार्ग खोलने का काम जारी है।
उत्तराखंड में भारी वर्षा का क्रम कुछ धीमा पड़ा है। खासकर गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप खिलने लगी है। खासकर देहरादून में करीब दो सप्ताह बाद धूप खिली। हालांकि, शाम को दून समेत आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। हलाकि, कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं। हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग को छोड़कर अन्य जिलों में तेज़ वर्षा हो सकती हैं।