उत्तराखंडक्राइम

एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से नशा तस्करों के सारे हथकंडे हो रहे नाकाम

हाईटेक ऑनलाइन नशा तस्कर गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति से नशा तस्करों के सारे हथकंडे हो रहे नाकाम

ऑनलाइन नशा तस्करी करने वाले कोबरा गैंग के तीन शातिर नशा तस्करो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से (कोकिन, स्मैक), नशा तस्करी के लिये प्रयोग किये जा रहे कई मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नगदी बरामद।

माल सप्लाई के लिए सप्लायर द्वारा किया जाता था कोबरा कोड का इस्तेमाल

विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन छात्र रहते थे कोबरा गैंग के Soft Target

युवा वर्ग अक्सर नशा तस्करो का सॉफ्ट टारगेट रहता है , युवाओं के भविष्य से किसी को भी खिलवाड़ नही करने देंगे, नशा तस्करी के सभी तरीको पर दून पुलिस की सतर्क दृष्टि है, सभी नशा तस्कर चाहे वो किसी भी माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी करेंगे सभी जाएंगे सलाखों के पीछे :- एसएसपी देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक: 04-02-24 को पुलिस टीम द्वारा ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित शहनशाही रिजॉर्ट के पास दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सरोवर कुमार  उम्र 23 वर्ष निवासी कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून को 03.30 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजपुर पर अंतर्गत  एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त सरोवर कुमार द्वारा बताया गया कि वह उक्त मादक पदार्थो को विशेष कर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करता है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसे कोकीन प्रिंस और तनिष्क नाम के व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। जिस ग्राहक को कोकीन खरीदना होता है, वह प्रिंस के क्यूआर कोड पर धनराशि जमा करता है, तत्पश्चात अभियुक्त सरोवर, प्रिंस से कोकीन लेकर ग्राहक को देता है। प्रिंस को कोकीन मोहित नामक व्यक्ति द्वारा बेची जाती है और उसके द्वारा ही बताया जाता है कि डिलीवरी किसे और कब दी जानी है। डिलीवरी के लिये मोहित द्वारा सप्लायर का कोड नेम निर्धारित किया जाता है और सप्लाई लेने वाले व्यक्ति को माल सप्लाई से पूर्व ही उक्त कोड उपलब्ध करा दिया जाता है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों तनिष्क और प्रिंस को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दौराने चैकिंग कुठाल गेट बैरियर के पास से 38.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त मोहित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan