कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया एनसीसी नेवी मेनू शिविर का शुभारम्भ कर दिखाई हरी झंडी
नैनीताल में फाइव यूके नेवल यूनिट एनसीसी की ओर से आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी नेवी मेनू शिविर का शुभारंभ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया। उन्होंने कहा एनसीसी के माध्यम से विद्यार्थियों में देशप्रेम और अनुशासन की भावना पैदा होती है।
बीते सोमवार को मां नयना देवी मंदिर परिसर के समीप एनसीसी बोट पूल में बोटिंग प्रतियोगिता का कुमाऊं आयुक्त रावत ने फ्लैग ऑफ किया। उक्त प्रतियोगिता में तलवार टीम प्रथम, राजपूत द्वितीय और शिवालिक तृतीय स्थान पर रही। आयुक्त ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस दौरान सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि शिविर में 60 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। 10 दिनों की अवधि में नैनीझील में 280 किलोमीटर से अधिक बोटिंग की जाएगी। बताया पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में नैनीताल को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था।
इस मौके पर कैप्टन चंद्र विजय नेगी, तहसीलदार मनीषा मकराना, चीफ इंस्ट्रक्टर कशिश मौर्य, मनजीत, राजेंद्र गुर्जर, रवींद्र गिरी, करमवीर कमलेश, सीनियर कैडेट शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।