खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार कर रही काम-रेखा आर्या
जीवन मे परिस्थियो से नही चाहिए घबराना, करना चाहिए डटकर मुकाबला- रेखा आर्या
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

देहरादून; आज उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्या रायपुर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सम्मलित हुई। इस दौरान उपस्थित समस्त खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और सभी को आगे के लिए अधिक मेहनत करने की बात कही। सभी से कहा कि जीवन मे हार से घबराना नही चाहिए बल्कि उससे सीख लेते हुए अधिक मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। बता दें कि यह आयोजन 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसका की आज समापन हुआ।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून के मध्य फाइनल मैच आयोजित किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने टॉस जीता । सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, 10.4 ओवर में 40 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने 7.1 ओवर में 01 विकेट खोकर उक्त मैच जीत लिया।

स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी राहुल नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि खेल मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, द्वारा विजेता टीम को पुरूस्कृत करते हुये प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सोशल बलूनी स्कूल के सचिन यादव और कार्तिक नौडियाल को सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज का पुरूस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के छात्र खिलाडी उज्जवल को बेस्ट बॉलर और गौचर कपिल को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर से पुरस्कृत किया। कहा कि खेल और खिलाड़ियो के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ,जॉइंट डायरेक्टर एस.के. शार्की, कुमार थापा, विजय प्रताप मल्ल, नीनू सहगल सहित अधिकारीगण और खिलाड़ी उपस्थित रहे।




