गाजा के लिए दिल्ली में हुए धमाके का ‘जामिया’ कनेक्शन! ऑटो में आए और भागे शख्स की तलाश

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके का ‘जामिया कनेक्शन’ भी हो सकता है। दिल्ली पुलिस और दूसरी आतंकरोधी केंद्रीय एजेंसियों की टीमें एक ऐसे शख्स की तलाश में जुटी हैं जो जामिया नगर से एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर पृथ्वीराज रोड पर ब्लास्ट वाली जगह पर पहुंचा था और फिर धमाके के तुरंत बाद एक दूसरे ऑटो से निकल गया। इस मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
अधिकारी ने कहा कि इसकी पुष्टि करना या इनकार करना जल्दबाजी है कि ऑटो में दिखा शख्स मुख्य संदिग्ध है, क्योंकि गुरुवार देर रात तक उसकी पहचान साफ नहीं हो पाई है। वह उन 12 से अधिक लोगों में से एक है जिनकी मौजूदगी धमाके के वक्त आसपास थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बाद ये लोग जांच के दायरे में आए हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘धमाके के वक्त मौके पर दिखे लोगों में दो बाइक सवार और एक स्कूटर सवार थे। इनमें से कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और उनका रिकॉर्ड खंगाला जा चुका है। वे हमारी रुचि के व्यक्ति नहीं हैं। चूंकि दो ऑटो में यात्रा करने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी नहीं हो पाई है इसलिए उसकी जांच चल रही है।’ अधिकारी ने कहा कि जिस ऑटो में बैठकर वह व्यक्ति जामिया नगर से आया था उसके ड्राइवर का पता लगा लिया गया और उससे पूछताछ की जा चुकी है। उसने पुष्टि की कि ऑटो में बैठा व्यक्ति पृथ्वीराज रोड पर उतरा। हालांकि उसे यह नहीं पता कि वह उतरने के बाद वह किसी दूसरे ऑटो में बैठा। दूसरे ऑटो की तलाश की जा रही है जो इंडिया गेट की ओर निकला था।