दंगाई नीचे नहीं ऊपर ही जाएगा, मैं दंगाई को किसी जाति से नहीं जोड़ता; विधायक की उपद्रवियों को चेतावनी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

पूर्व मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि पूरी दुनिया से लोग उत्तराखंड में देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने को आते हैं। यहां की प्रकृति के दर्शन के लिए भी आते हैं। कुछ लोग यहां की छवि पर धब्बा लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं, वे निश्चित रूप से दंगाई भी हैं। मैं दंगाई को किसी जाति, मजहब से नहीं जोड़ता हूं, दंगाई केवल दंगाई ही होता है। इनके लिए हमारी सरकार यहां पर बैठी भी है। किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को बिगड़ने ही नहीं देगी। दंगाई नीचे ही नहीं रहेगा, वह ऊपर ही जाएगा। इसके लिए हमारे पुलिस भी बैठी है, हमारा कानून बैठा है, हमारे सीएम धामी बैठे हैं। हम उत्तराखंड की पहचान पर किसी तरह का धब्बा बिलकुल नहीं लगने देंगे। विधायक अरविंद पांडेय बीते सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को आए थे। यहां पर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की गई।




