दिनांक 18-07-2024 गुरुवार को वादी मुंशीर आलम पुत्र निसार अहमद निवासी 23 टर्नर रोड क्लेमनटाउन देहरादून ने कोतवाली नगर में आकर तहरीर दी की उनकी राजा रोड स्थित दुकान निसार टुल्स में किसी चोर द्वारा दुकान के शटर के ताले तोडकर दुकान के गल्ले में रखी धनराशी व आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है, प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-307/2024 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को घटना के अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों के सी.सी.टी.वी कैमरे चेक किये गए, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए अभियुक्तो के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19-07-2024 को पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त समर कुरैशी पुत्र स्व0 नौसाद को घटना में चोरी की गई धनराशी 23310/- रुपये व आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।