
दिनाँक 12/04/2024 को वादी निवासी शंकरपुर, सहसपुर द्वारा लिखित तहरीर दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष को आसिफ हाल निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुर्जर बस्ती रामपुर कलां सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून, जो पहले से शादी शुदा है, बहला – फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है, जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 127/2024 धारा – 363 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा अभियुक्त आसिफ उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश के लिए पतारसी /सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और दिनाँक 21/04/2024 को मुखबिर की सूचना पर सभावाला चौक से अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिक अपृह्ता को सकुशल बरामद किया गया।
नाम पता अभियुक्त :-
आसिफ हाल निवासी शंकरपुर हुकुमतपुर गुर्जर बस्ती रामपुर कलां सहसपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र – 18 वर्ष
पुलिस टीम :-
1- म0उ0नि0 रश्मि रावत
2- अ0उ0नि0 मदन सिंह बिष्ट
3- कानि0 सुशील कुमार




