पॉइंट में जानें बजट 2024 की ये खास बातें
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

मोदी सरकार की और से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट 2024 पेश कर दिया है। अप्रैल-मई में लोकसभा में चुनाव होने वाले हैं। इसलिए यह अंतरिम बजट भी है। आइए जानतें हैं किन मुद्दों पर केंद्र सरकार ने फोकस किया है।
पॉइंट में जानें बजट 2024 की ये खास बातें
- इस बार बजट में कुछ सस्ता या महंगा नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2017 में लागू किए गए जीएसटी के बाद से बजट में केवल कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया या घटाया ही जाता है, जिसका असर गिनी-चुनी चीजों पर ही पड़ता है।
- लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा I इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का फैसला भी किया गया है I वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में महिलाओं को 30 करोड़ मुद्रा योजना ऋण भी दिए गए हैं I
- प्रधानमंत्री आवास के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं को ही दिए गए हैं I
- प्रधानमंत्री संपदा योजना से 38 लाख किसानों को लाभ भी हुआ है I
- 9 वर्ष से 14 वर्ष की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन भी लगाई जाएगी I
- रुफ टॉप सोलर योजना के तहत 300 यूनिट्स की बिजली लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी I
- यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40 हजार सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत रेल की बोगियों में भी बदला जाएगा I
- 3 प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे जिनमें पहला ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर है I दूसरा पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और तीसरा उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर होगा I
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम भी पूरा हुआ है I वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 5 वर्ष में और 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे I
- कौशल भारत मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है और उन्हें कुशल भी बनाया गया I
पूरे टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है I यानी करदाताओं को कोई इस अंतरिम बजट में राहत नहीं दी गई है I वहीं इनकम टैक्स रिटर्न के प्रसंस्करण की अवधि अब 2013-14 के 93 दिन से घटकर इस वर्ष सिर्फ 10 कर दिया गया है I घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित अन्य द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए भी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी I




