
दिनांक 19-04-2024 को वादी लक्ष्मीकांत द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर से ज्वेलरी चोरी किये जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22-04-24 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त शोएब खान पुत्र जफर खान निवासी भगत सिंह कालोनी जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष को चोरी के माल के साथ इंद्रप्रस्थ रिंग रोड के पास से गिरफ़्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
शोएब खान पुत्र जफर खान निवासी भगत सिंह कालोनी, देहरादून, उम्र 18 वर्ष
बरामदगी:-
घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी अनुमानित कीमत 01 लाख रू0
पुलिस टीम :-
(1) उ०नि० सतबीर सिंह भंडारी, चौकी प्रभारी जोगीवाला
(2) कानि० विपिन सेमवाल
(3) कानि० मुकेश कंडारी
(5) कानि० बृजमोहन रावत
(6) कानि० श्रीकान्त ध्यानी
(7) कानि० आशीष राठी
(8) कानि० किरन (एसओजी देहरादून।)