उत्तराखंडक्राइम

बंसत विहार क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल अभियुक्तो तथा पुलिस के बीच आशारोडी के पास हुई मुठभेड


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

मुठभेड में 01 अभियुक्त के पैर पर लगी गोली, पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक हुए घायल

मुठभेड के बाद घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गई ज्वैलरी, 01 कंट्रीमेड पिस्टल, 01 देसी तंमचा तथा 02 जिंदा कारतूस हुए बरामद

अभियुक्त अपने साथी कपिल कुमार उर्फ रावण के साथ आए थे घटना को अंजाम देने

घटना में फरार चल रहा मुख्य अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण है आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों में गैंगस्टर, लूट, डकैती सहित कई संगीन अपराधों के अभियोग है पंजीकृत

दिनांक 13/04/2024 को थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत पर्ल हाइट सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में हथियार बंद बदमाशो द्वारा की गई लूट की घटना के सम्बंध में उनकी पत्नी द्वारा राजीव अग्रवाल व 03 अन्य अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में भादवि बनाम राजीव अग्रवाल व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित टीमो द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी के लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए आस-पास के लोगो से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही सीसीटीवी कैमरो से अभियुक्तों के संदिग्घ हुलिये की जानकारी लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना की रैकी करने वाले 01 अभियुक्त ओमवीर को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14-04-2024 को डाट काली मन्दिर से आगे सहारनपुर हाइवे से गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से घटना मे लूटी गई 03 लाख 50 हजार रू0 की धनराशि बरामद हुई थी।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने परिचित शुभम त्यागी के कहने पर पर्ल हाईट सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी के घर की रैकी करना और घटना के दिन शुभम त्यागी व उसके द्वारा घटना में शामिल मुख्य अभियुक्तों कपिल कुमार उर्फ रावण व मौहम्मद फुरकान और मौहम्मद वसीम सभी निवासीगण ग्राम नियामू चरथावल, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश को विकास त्यागी के सम्बंध में पूरी जानकारी देते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से टैक्सी के माध्यम से बंसत विहार स्थित पर्ल हाईट सोसाइटी में छोडना बताया गया, जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों को घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित स्थानो हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर को रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानो पर अभियुक्तों के सम्बंध में स्थानीय मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई पर्ल हाइट में हुई लूट की घटना में शामिल 02 मुख्य अभियुक्त यू0पी0 नम्बर की काली स्पेलेन्डर मोटर साइकिल से सम्भवतः किसी अन्य घटना को अजांम देने के लिये मुजफ्फरनगर से देहरादून की ओर जा रहे है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश के लिए आशारोडी पर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान सहारनपुर की ओर से आ रही एक स्पेलेन्डर मोटर साइकिल को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति मोटर साइकिल को सहारनपुर की ओर मोडकर भागने का प्रयास करने लगे, जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल को आशारोडी से आगे कच्चे रास्ते पर छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गये, अभियुक्तों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस टीम में मौजूद उपनिरीक्षक सुनील नेगी के बांये पैर पर गोली लग गई, आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में 01 अभियुक्त मौहम्मद फुरकान के पैर पर गोली लगी, पुलिस टीम द्वारा तत्काल दोनो घायलो को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मौके से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के पास से घटना में लूटे गये 01 जोड़ी कान के टॉप्स मय झुमके, 01 कन्ट्रीमेड पिस्टल और 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया, फायरिंग की घटना में अभियुक्त का साथी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/काम्बिंग के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर अवैध देस तमंचा 315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरूद्व थाना क्लेमेंनटाउन में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के संबंध में भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 फुरकान और अवैध अस्लाह के सम्बंध में मु0अ0सँ0 – 36/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 वसीम पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उनके गांव के रहने वाले कपिल कुमार उर्फ रावण के माध्यम से उनकी मुलाकात शुभम त्यागी से हुई थी, जिसके द्वारा अभियुक्तों को विकास त्यागी की जानकारी देते हुए बताया गया कि वह देहरादून के बसंत विहार इलाके में स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी में रहता है, यदि उसके घर पर लूट की घटना को अजांम दिया जाये तो उसमें काफी माल मिल सकता है, जिस पर अभियुक्तों द्वारा घटना को अजांम देने की योजना बनायी और शुभम त्यागी द्वारा बताया गया था कि उसने विकास त्यागी के घर की रैकी करने के लिये ओमवीर नाम के व्यक्ति को रखा है, जो उन्हें विकास त्यागी के हर मूवमेंट की जानकारी देगा।

योजना के मुताबिक कपिल कुमार उर्फ रावण और दोनो अभियुक्त दिनांक 13-04-2024 को मुजफ्फरनगर से देहरादून पहुंचे, जहां ट्रांसपोर्ट नगर में उन्हें शुभम त्यागी व ओमवीर मिले, जिनके द्वारा तीनो अभियुक्त टैक्सी के माध्यम से पर्ल हाइट सोसाइटी के गेट पर छोडा, जहां कपिल कुमार उर्फ रावण तथा दोनो अभियुक्तों द्वारा विकास त्यागी के फ्लैट में हथियारो के बल पर लूट की घटना को अजांम दिया गया तथा अभियुक्त शुभम त्यागी तथा ओमवीर ने सोसाइटी के बाहर रूककर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखी, घटना को अजांम देने के बाद तीनों अभियुक्त विकास त्यागी के पुत्र तथा उसके भाई का अपहरण कर उन्हें उनकी कार से सहारनपुर की ओर ले गये और उत्तराखण्ड का बार्डर पार करने के बाद बिहारीगढ शाकूम्बरी देवी जाने वाले मार्ग पर उन दोनो को धमकी देकर कार के साथ छोड दिया और वहां से फरार हो गये। इस दौरान अभियुक्त शुभम त्यागी और ओमवीर मोटरसाइकिल से बिहारीगढ तक उनके पीछे-पीछे आये।

घटना में लूटे गये माल को शुभम, ओमवीर और कपिल ने अपने पास रखा था। आज जब अभियुक्तों द्वारा कपिल कुमार से लूट के माल में से अपना हिस्सा मांगा तो कपिल कुमार ने उन्हें 01 जोडी कान के टाॅप्स और झुमके देते हुए बताया कि उनके हिस्से में यही माल आया है तथा शेष माल शुभम तथा ओमवीर ने अपने पास रखा है, जिस पर दोनो अभियुक्त शुभम और ओमवीर से अपने हिस्से का माल लेने वापस देहरादून आ रहे थे।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

COLOK98 |

COLOK98 |

COLOK98 |

COLOK98 |

COLOK98 |

COLOK98 |

https://www.datnung.com |

https://www.sefa-fto.net |

https://www.bumppynews.com |

https://www.ceranika.com |

https://www.ahcasamia.com |

https://www.busineswing.com |

https://www.alishayaan.com |

https://tweet.id |

https://kauna.biz.id |

https://hytaletextures.com |

https://tokolampusorot.com |

https://e-casinositesi.com |

https://nikeblazers.us |

https://pandorashops.us |

https://deathmonkey.org |

https://belvederechurchofchrist.org |

https://jogo-fortune-tiger.org |

https://phimsongngu.org |

https://go-movie.org |

https://gokujou-k.com |

https://weirdopayday.co.uk |

COLOK98 |

COLOK98 |

COLOK98 |

COLOK98 |


Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for auth.help failed: Name or service not known in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/footer.php on line 39

Warning: file_get_contents(https://auth.help/data.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for auth.help failed: Name or service not known in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/footer.php on line 39