उत्तराखंड
बच्चो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दून पुलिस नें स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटी ट्रैफिक कार्टून बुक

देहरादून – 34 वे सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमजन को सड़क सुरक्षा /यातायात नियमों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से संदेश प्रसारित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार , 23 जनवरी को अर्जुन सिंह, निरीक्षक यातायात देहरादून द्वारा देहरादून शहर के दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घण्टाघर, रिस्पना पुल पर सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिये तैयार की गई Traffic cartoon book को 120 स्कूली छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।
Traffic Carton Book छोटे बच्चों को कार्टून के माध्यम से यातायात जागरुकता हेतु तैयार की गयी है ताकि बच्चे इनको उत्सुकता के साथ पढकर इनका अनुसरण करें।




