बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब 4 व 5 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे, पिथौरागढ़, विकासनगर में करेंगे जनसभा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब 4 और 5 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे। उनके कार्यक्रम की तिथि में बदलाव भी हुआ है। बाकी कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेगा। पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 अप्रैल को पिथौरागढ़ में जनसभा करेंगे और उसके बाद ही 3 बजे विकासनगर में चुनावी जनसभा भी होगी। इसी दिन वह देहरादून में प्रवास करेंगे व टिहरी संसदीय क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को उनका हरिद्वार में रोड शो भी होगा। इसी दिन वह संतों के साथ एक बड़ी बैठक भी करेंगे।




