उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मिशन मोड में शुरुआत:
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से अधिक मिशन मोड में काम करने की शुरुवात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आज से अगले 5 दिनों तक 50 से अधिक विभागों की रोज़ तीन बैठकें करने का लक्ष्य रखा है, और आज से इन बैठकों की शुरुआत हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देश में तीसरी बार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। और हम सब की जिम्मेदारी है कि जो जनता ने हमें जो ज़िम्मेदारी दि हैं उन ज़िम्मेदारी का कर्तव्य पालन हमें समय-समय से करना होगा।
लिहाजा मॉनिटरिंग के साथ-साथ केंद्र सरकार भी राज्य की योजनाओं की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा की तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, लिहाजा हम सब की ये जिम्मेदारी है की प्रधानमंत्री के वचन को पूरा करने मे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे।