मुनव्वर को कटघरे में खड़ा कर विकी ने उड़ाईं उनकी इज्जत की धज्जियां

बिग बॉस 17 में हर दिन एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है। शो में जब से मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री की है तब से घर में काफी कलेश मचा हुआ है। घरवालों के समीकरण ही बदल गए हैं। एक वक्त जहां मन्नारा चोपड़ा मुनव्वर को अपना सबसे खास दोस्त बताती थीं, वहीं अब एक्ट्रेस को वो एक आंख नहीं भाते हैं। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बाद मुनव्वर को तगड़ा झटका लगेगा। मुनव्वर की ऐसी हालत देखकर आशया भी बुरी तरह से टूट जाती हैं।
‘बिग बॉस 17’ के 29 दिसंबर के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया कि बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते हैं। इस टास्क में कोर्ट रूम का पूरा ड्रामा करना था, जिसमें किसी को मुजरिम बनकर कटघरे में खड़ा होना था तो किसी को वकील बनना था। ऐसे में मुनव्वर फारुकी को कटघरे में खड़ा किया जाता है, और विकी जैन वकील बनकर उनके अब तक के गेम प्लान और रिश्तों पर सवाल उठाते हैं। विकी ने मुनव्वर से कहा कि शो में उन्होंने झूठ बोला। यही नहीं विकी ने मुनव्वर की इज्जत की धज्जियां जमकर उड़ाईं।
जिस वक्त विकी, मुनव्वर पर एक के बाद इल्जाम लगा रहे थे। वहीं, सामने बैठकर आयशा चुपचाप सब देख रही होती हैं। मुनव्वर को सिर झुकाकर चुपचाप सब सुनता देखकर आयशा अपने आंसू रोक नहीं पाती है। वहीं, बाद में मन्नारा मुनव्वर को गले लगाकर उनसे बात करने की कोशिश करती हैं। वो कहती हैं कि मुझे पांच मिनट दो मैं बस क्लियर करती हूं। इस पर मुनव्वर ने उनसे थोड़ा वक्त मांगा।




