मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी वर्षा का अलर्ट किया जारी

दिल्ली – एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य हिस्सों में भारी वर्षा का अनुमान किया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी उप्र समेत 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
जागरण टीम, नई दिल्ली, देश के कई हिस्सों में भारि वर्षा के बाद धीमे पड़ गए मानसून के फिर जोर पकड़ने की संभावना बढ़ गई। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी की है।
उत्तराखंड के कुमाऊं में रेड अलर्ट जारी किया। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए आरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रपयाग जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन की आशंका है। उत्तर प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है




