
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 10 दो पहिया वाहन तथा 05 अन्य दो पहिया वाहनों के अलग-अलग पार्टस हुए बरामद।
दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, पुलिस से बचने के लिये चोरी के वाहनों को काटकर उनके पार्टस को करते थे बिक्री।
वाहनों के पार्टस बेचकर प्राप्त पैसों से अपने नशे तथा अन्य शौकों को करते थे पूरा।
वाहन चोरी की बढती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी पतारसी करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया :- एसएसपी देहरादून
दिनांक: 06-05-24 को वादी रिजवान निवासी फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा थाना कोतवाली नगर पर दून हास्पिटल के पास से अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिस पर थाना कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0सं0: 230/24 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओ का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाओ के अनावरण के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन कर सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 07-05-2024 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्पलेंडर के साथ बुद्धा चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानो से अन्य दो पहिया वाहनों को भी चोरी करना बताया गया, जिनकी निशानदेही पर अभियुक्तों के कमरे से पुलिस टीम को चोरी के 10 दो पहिया वाहन और 05 अन्य दो पहिया वाहनों के पार्टस बरामद हुए, जिनके अन्य पार्ट्स को अभियुक्तो द्वारा काट कर कबाडियों व स्क्रैप डीलरों को बेचा गया था।
पूछताछ में अभियुक्त मौ0 आलिम द्वारा बताया गया कि वह बाइक मैकेनिक का कार्य करता है और अपने परिवार के साथ गांधी ग्राम में रहता है। पूर्व मे अभियुक्त की जीएमएस रोड पर वर्कशॉप थी, जहां उसके साथ उसका एक अन्य दोस्त जावेद भी काम करता था। दोनो अभियुक्त नशे के आदी है, जिस कारण उनकी वर्कशॉप बदं हो गयी। उसके उपरान्त अभियुक्त मौ0 आलिम द्वारा खुडबुडा में किराये पर एक कमरा लिया, जहां दोनो अभियुक्त देहरादून में अलग-अलग स्थानों से बाइकें व अन्य दोपहिया वाहनों को चोरी करके लाते और उनके पार्टस को अलग-अलग कर कबाड वालों को स्क्रैप लोहे के भाव बेच देते थे। वाहनों के कुछ पार्टस को उनके द्वारा चलते फिरते फेरी करने वाले कबाडियों को भी बेचा गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा दून अस्पताल, लक्ष्मण चौक, रेसकोर्स, खुडबुडा, चन्दन नगर आदि स्थानो से दो पहिया वाहनों को चोरी किया जाना बताया गया। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य स्थानों से दो पहिया वाहन चोरी किये जाने की बात स्वीकार की गई है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
अभिुयक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिये उनके द्वारा एक लाल रंग की पैशन मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे अभियुक्त आलिम की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की अन्य मोटर साइकिलो तथा स्कूटियों के साथ बरामद किया गया।




