उत्तराखंड
हाथी की दस्तक से लोगों में मची अफरा तफरी, हाथी को देखते ही इधर-उधर भागने लगे लोग
हरिद्वार : देहात क्षेत्र में जंगल खेतों से सटे इलाकों में हाथियों की आवाजाही के बाद अब शहर में भी हाथी चहलकदमी करने लगे हैं। आज बुधवार तड़के एक हाथी रास्ता भटक गया व ज्वालापुर क्षेत्र में कोतवाली रोड से होते हुए आर्य नगर चौक वाले रोड की तरफ पर निकल पड़ा। हाथी की दस्तक से लोगों में भी अफरा- तफरी मच गई। जटवाड़ा पुल की तरफ से होते हुए निकले टस्कर हाथी को देखते ही लोग इधर-उधर भी भागने लगे। किसी ने हाथी का वीडियो भी अपने कमरे में कैद कर ली। ऐसा पहली बार भी हुआ है जब टस्कर हाथी जंगल से भटककर शहर की तरफ आ गया है। हाथी के शहर में आने से लोगों में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। ट्रैफिक रोकने के बाद हाथी को किसी तरह जंगल की ओर वापस भेजा गया।