थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के निर्माण को मिली 214 करोड़ की स्वीकृति, मिलेगी आधुनिक चिकित्सा सुविधा
देहरादून – पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र थलीसैण को बड़ी सौगात मिली है। राज्य सरकार ने 50 शैय्यायुक्त उप जिला चिकित्सालय के निर्माण व आधुनिकीकरण के लिए 214.7 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है। इससे क्षेत्र की एक लाख से अधिक आबादी को अब उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर भी मिल सकेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, ढांचागत सुविधाएं व चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, जिससे मरीजों को इलाज के लिए शहरों की दौड़ भी नहीं लगानी पड़ेगी।
उप जिला अस्पताल में बाल रोग, दंत, नेत्र, स्त्रीरोग, हड्डी रोग, फिजीशियन, सर्जन, पैथोलॉजिस्ट व महिला चिकित्साधिकारी समेत विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। साथ ही परिसर में चिकित्सकों के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
राज्य सरकार ने अब तक 21 उप जिला चिकित्सालय स्थापित किए हैं, जिनमें अब थलीसैण समेत 6 नए केंद्रों को उच्चीकृत किया गया है। इसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर ही समुचित चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराना है।
“सरकार ने थलीसैण उप जिला चिकित्सालय के लिए 214.7 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी।” – डॉ. धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड




