उत्तराखंड

22 जुलाई को प्रारंभ होगी कांवड़ यात्रा, ऋषिकेश को मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए और विशेष रूप से उनकी कृपा पाने के लिए कांवड़ यात्रा एक अचूक उपाय है I कहा जाता है कि सावन के पवित्र महीने में कांवड़ उठाने वाले भक्त के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं I कांवड़ में जल भरकर शिवलिंग का अभिषेक करने वालों पर भोलेनाथ की विशेष रूप से कृपा होती हैं और उनके जीवन से दुख, दोष, दरिद्रता दूर हो जाते हैं I ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में गंगाजल भरने आते हैं और जल भरकर अपने अपने गंतव्यों को रवाना होते हैं। ऐसे में दिल्ली, हरिद्वार,सहारनपुर, नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है I जिससे आम लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है I

 

कांवड़ यात्रा को लेकर भारतीय रेलवे ने दी दिल्ली – ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन की सौगात

आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 29 जुलाई से दिल्ली से ऋषिकेश के बीच कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो 4 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी। मुरादाबाद मंडल के प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन नंबर 04429 दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर रात्रि 9 बजे हरिद्वार होकर ऋषिकेश पहुंचेगी। ऋषिकेश से रात्रि 8:35 बजे यह ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से चलकर यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली तडके 4:15 बजे पहुंचेगी।

 

22 जुलाई से बदल जाएगा दिल्ली जाने वाली बसों का रूट

कांवड़ यात्रा के चलते 22 जुलाई से देहरादून से दिल्ली जाने वाले वाहनों के रूट बदल जाएंगे। रोडवेज की बसों के रूट बदलने से किराया बढ़ने के साथ ही दिल्ली की दूरी भी बढ़ जाएगी। देहरादून से रोडवेज बसें रुड़की-मुजफ्फरनगर- मेरठ होकर दिल्ली रूट पर चलती हैं। जबकि कांवड़ यात्रा के दौरान बसें करनाल-सोनीपत होते हुए दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर रूट पर भेजी जाएंगी। अभी देहरादून-दिल्ली की दूरी 258 किमी है, जबकि डायवर्ट रूट से यह दूरी बढ़कर 317 किमी हो जाएगी। दूरी में आए 59 किमी के अंतर से रोडवेज की बसों का किराया 90 से 110 रुपये तक बढ़ जाएगा।

दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर रहेगा ब्लॉक

बड़ौत और कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्य के चलते रेलवे गुरुवार को ब्लॉक ले रहा है। इसके चलते जहां दिल्ली- सहारनपुर रेलवे सेक्शन की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, वहीं एक ट्रेन को वाया मेरठ सिटी संचालित किया जाएगा। यह जानकारी सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04019 दिल्ली जंक्शन- शामली-दिल्ली, 04430 सहारनपुर-दिल्ली और 04521 दिल्ली- सहारनपुर रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14305/14306 दिल्ली-हरिद्वार-दिल्ली को वाया मेरठ सिटी स्टेशन संचालित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan