उत्तराखंडस्वस्थ्य

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला, देहरादून के सीएमओ बने डॉ. मनोज कुमार शर्मा

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग ने 26 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया है। इस बदलाव के तहत, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMOs) को बदला गया है। सचिव स्वास्थ्य, डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं।

तबादले के अनुसार, ऊधमसिंह नगर के प्रभारी CMO डॉ. मनोज कुमार शर्मा को देहरादून का CMO नियुक्त किया गया है। वहीं, बागेश्वर के प्रभारी CMO डॉ. कुमार आदित्य को अब बागेश्वर में नियमित CMO के रूप में कार्यभार भी सौंपा गया है।

इसके अतिरिक्त, संयुक्त निदेशक डॉ. पारुल को पौड़ी का CMO बनाया गया है, जबकि डॉ. के.के. अग्रवाल को ऊधमसिंह नगर का CMO नियुक्त किया गया है।

उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में तैनात डॉ. विनय कुमार त्यागी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी का पद सौंपा गया है, और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह को एसीएमओ चंपावत नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, डॉ. राजेश कुमार सिन्हा को सीएमएस रुद्रपुर, डॉ. हरीश चंद्र गढ़ाकोटी को सीएमएस अल्मोड़ा, डॉ. बिंदेश कुमार शुक्ला को अपर निदेशक स्वास्थ्य, और डॉ. विजय सिंह को सीएमएस बेस अस्पताल कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ. विजयेश भारद्वाज को सीएमएस जिला चिकित्सालय हरिद्वार और डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी को सीएमएस पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है।

अधिकारी बदलाव में अन्य प्रमुख नियुक्तियां भी की गई हैं:

  • डॉ. राजेश गुप्ता को प्रमुख परामर्शदाता मेला अस्पताल हरिद्वार
  • डॉ. संदीप निगम को प्रमुख परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार
  • डॉ. मनीष दत्त को प्रमुख परामर्शदाता रेडियोलॉजिस्ट हरिद्वार
  • डॉ. पंकज माथुर को प्रमुख परामर्शदाता निश्चेतक बाजपुर
  • डॉ. देवेंद्र कुमार चक्रपाणी को प्रधानाचार्य प्रशिक्षण केंद्र नैनीताल नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत डॉ. राजीव उपाध्याय को परामर्शदाता जिला अस्पताल बागेश्वर, डॉ. मुकेश जोशी को उप जिला चिकित्सालय हल्द्वानी और डॉ. अमित रौतेला को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश बनाया गया है।

इसी तरह, अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, जिनमें डॉ. लोकेंद्र दत्त सेमवाल को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी, डॉ. पवन कुमार द्विवेदी को निश्चेतक महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, डॉ. यदुराज भट्ट को जिला चिकित्सा रुद्रपुर और डॉ. राम प्रकाश को प्रभारी CMO रुद्रप्रयाग के रूप में तैनात किया गया है।

पौड़ी के CMO डॉ. प्रवीण कुमार को स्वास्थ्य निदेशालय में प्रतीक्षा पर रखा गया है।

यह बड़ा फेरबदल स्वास्थ्य विभाग में कार्यकुशलता और बेहतर सेवाओं के लिए किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan