उत्तराखंड में 3.50 लाख करोड़ की 42 बड़ी परियोजनाएं, 96% काम प्रगति पर: सीएम धामी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून: उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर तेज़ी से काम भी जारी है। राज्य में इस समय करीब 3.50 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 42 बड़ी परियोजनाओं पर कार्य भी चल रहा है, जिनमें से 96 प्रतिशत से अधिक काम प्रगति पर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब तेजी से एक महत्वपूर्ण हिमालयी राज्य के रूप में भी उभर रहा है।
सीएम धामी के अनुसार, राज्य में कनेक्टिविटी, बिजली उत्पादन, विस्तार योजनाओं व तीर्थयात्रा से जुड़ी आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर विशेष फोकस भी किया जा रहा है। पर्यावरणीय संवेदनशीलता के बावजूद उत्तराखंड प्रगति निगरानी प्रणाली (प्रगति) का एक अहम केंद्र बनकर सामने भी आया है।
राज्य में कुल 42 प्रमुख परियोजनाओं की निगरानी की जा रही है, जिनका कुल निवेश 3.50 लाख करोड़ रुपये भी है। इनमें से 1.22 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 15 बड़ी परियोजनाएं प्रगति प्रणाली के तहत समीक्षा में भी शामिल हैं, जो सभी राष्ट्रीय महत्व की आधारभूत संरचना परियोजनाएं भी हैं।
परियोजनाओं की प्रगति की बात करें तो 42 में से 10 परियोजनाएं पूरी होकर चालू भी हो चुकी हैं, जिनमें करीब 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। वहीं, 32 परियोजनाएं अभी कार्यान्वयन के चरण में हैं, जिन पर लगभग 3.3 लाख करोड़ रुपये खर्च भी किए जा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, कुल निवेश का 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इस समय निर्माण व क्रियान्वयन की अवस्था में है।
चालू हो चुकी 10 परियोजनाओं में से 3 परियोजनाओं (लागत 8,205 करोड़ रुपये) की समीक्षा पीआरएसी के तहत की गई है। क्षेत्रवार देखें तो इनमें सड़क और राजमार्ग की चार, तेल व गैस की 3, विद्युत उत्पादन की एक, विमानन अवसंरचना की एक और शिक्षा क्षेत्र की एक परियोजना भी शामिल है। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क संपर्क, ऊर्जा आपूर्ति और हवाई सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार भी हुआ है।
वहीं, कार्यान्वयनाधीन 32 परियोजनाओं में से 12 परियोजनाएं फिलहाल प्रगति प्रणाली के तहत निगरानी में भी रखी गई हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



