मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना में 5542 लाभार्थियों को मिली सहायता
मंत्री रेखा आर्या ने डीबीटी के जरिए चार करोड़ 96 लाख 38 हजार रुपये ट्रांसफर किए
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन माह की धनराशि का डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया। जनवरी, फरवरी और मार्च माह के कुल 16,546 लाभार्थियों को 3 महीने का पैसा एक साथ जारी किया गया, जिससे 4,96,38,000 रुपये भेजे गए।
मंत्री रेखा आर्या ने अपने कैंप कार्यालय से धनराशि ट्रांसफर की। उन्होंने बताया कि इस साल 1 जनवरी से 31 मार्च तक की पूरी राशि को एक साथ लाभार्थियों के खातों में डाला गया है।
रेखा आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोरोना काल में अपने माता-पिता या संरक्षक को खो चुके बच्चों और किशोरों को उनकी आयु 21 वर्ष तक हर महीने 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। हालांकि, योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या हर महीने घटती जाती है, क्योंकि कुछ लाभार्थी 21 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं या शादी व अन्य कारणों से योजना से बाहर हो जाते हैं।
मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में बेसहारा हुए बच्चों के लिए यह योजना सरकार का एक बड़ा कदम साबित हुई है। इस योजना में लाभार्थियों को ₹3000 प्रति माह के अतिरिक्त, उनकी खाने-पीने, शिक्षा और अन्य जरूरतों का भी सरकार ध्यान रखती है।
इस मौके पर उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, डीपीओ राजीव नयन और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।




