उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से 8 की मौत, सीएम धामी ने जताया शोक; राहत कार्यों पर लगातार नजर
उत्तराखंड: बादल फटने और भारी बारिश से तबाही, CM धामी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली व टिहरी जिलों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश व भूस्खलन से कई जगहों पर जान-माल का नुकसान भी हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हालात पर चिंता जताते हुए प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क साधा है और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश भी दिए हैं।
भारी नुकसान, कई की मौत, लोग लापता
आपदा की चपेट में आने से बागेश्वर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चमोली में 1 दंपती की जान चली गई। सीएम ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं, 8 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने की हाई-लेवल बैठक
आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्चस्तरीय आपदा प्रबंधन बैठक में धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली व पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं तुरंत बहाल की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत व मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
अलर्ट मोड पर शासन-प्रशासन
सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि पूरे मानसून सीजन में शासन व प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगा। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न हो और सभी आवश्यक संसाधन तुरंत ही उपलब्ध कराए जाएं।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, प्रमुख सचिव शैलेश बगोली, एडीजी ए.पी. अंशुमान, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे और विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते भी मौजूद रहे।