रामनगर में कोबरा के डसने से 9 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गौजानी इलाके में कोबरा के डसने से 9 वर्षीय बालक अनस की मौत हो गई। उसे पहले रामनगर अस्पताल में ले जाया गया, जहां एंटी वेनम इंजेक्शन लगाने के बाद हायर सेंटर में रेफर किया गया। लेकिन बाजपुर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत ही घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर भी है।
जानकारी के अनुसार, अनस का पैर घर में तख्त के नीचे रखे जूते के डब्बे पर ही पड़ा। अचानक उसने महसूस किया कि किसी कीड़े ने उसकी टांग पर लिपटकर काट ही लिया है। इस दौरान वह तुरंत अपनी मां के पास पहुंचा और बताया कि उसकी टांग में तेज जलन हो रही है और खून भी बह रहा है। जब मां व पड़ोसियों ने देखा तो उसकी टांग पर सर्पदंश के निशान भी पाए गए।
परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और जब उन्होंने तख्त के नीचे देखा तो वहां पर एक सांप बैठा मिला। घबराकर कमरे को बंद कर दिया गया और बच्चे को तुरंत ही रामनगर अस्पताल में पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर में रेफर किया। बाजपुर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत ही घोषित कर दिया।
रामनगर अस्पताल के डॉ. तौहीब के अनुसार,
अनस को बेहोशी की हालत में भी लाया गया था। उसकी टांग पर 2 से 3 जगह सांप के डसने के निशान थे। उसे एंटी वेनम इंजेक्शन भी दिया गया था, लेकिन हालत गंभीर थी।
वहीं, सेव द स्नैक सोसायटी के सदस्य अर्जुन कश्यप ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का ही था।