राजभवन में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज, राज्यपाल ने वसंतोत्सव का किया शुभारंभ
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

राजभवन में आज शुक्रवार से तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वसंतोत्सव का शुभारंभ भी किया। बीते गुरुवार को इसके प्रचार प्रसार के लिए विशेष वाहनों को भी रवाना किया था। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, इस वर्ष विशेष पोस्टल कवर के लिए थुनेर का चयन भी किया गया है। पहला प्रचार का वाहन देहरादून से सेलाकुई और दूसरा प्रचार का वाहन देहरादून से डोईवाला सहित पूरे देहरादून शहर में भ्रमण कर पुष्प-प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी भी देगा। राज्यपाल ने वसंतोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की भी अपील करते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहां पर पुष्प-प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लें। तीन दिवसीय आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी भी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस तरह कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद ही 3 मार्च को दिए जाएंगे।




