आईएसबीटी ड्रेनेज सुधार पर डीएम सविन बंसल सख्त: मई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश
देहरादून — मानसून में हर वर्ष जलभराव से जूझने वाले आईएसबीटी चौक की तस्वीर इस बार बदल सकती है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष सीएम की आईएसबीटी पर “डिस्ट्रेस विजिट” न हो, इसके लिए मई से पहले ड्रेनेज कार्य पूर्ण होना अनिवार्य है।
डीएम सविन बंसल ने खुद आईएसबीटी क्षेत्र का बुलेट निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित विभागों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मैनपावर, मशीनरी और मटेरियल की क्षमता को दोगुना किया जाए ताकि काम समय से पहले पूरा किया जा सके।
ड्रेनेज सिस्टम में सुधार तेज रफ्तार पर
डीएम द्वारा बनाए गए नवीन ड्रेनेज प्लान को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। खुदाई, ह्यूम पाइप बिछाने से लेकर आउटफॉल तक के कनेक्शन का कार्य अब गति पकड़ चुका है। वर्षों से बारिश के दौरान जलमग्न होने वाला आईएसबीटी चौक अब राहत की ओर अग्रसर है।
स्पॉट विजिट और सख्त हिदायतें
निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने कहा, “जो भी कार्य कर रहा है, उसे शर्तों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से करना होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ड्रेनेज सिस्टम का हर हिस्सा पूरी तरह फंक्शनल होना चाहिए।
जनता की समस्या, प्रशासन की प्राथमिकता
डीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें सफलता से क्रियान्वित करना है। जनमानस की समस्या का स्थायी समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
फ्लाईओवर सुधार, ट्रैफिक कंट्रोल भी एजेंडे में
आईएसबीटी चौक से जुड़े फ्लाईओवर, ट्रैफिक नियंत्रण, और नालों की नियमित सफाई को भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया गया है। डीएम और एसपी की संयुक्त विजिट से समन्वय और निगरानी दोनों ही स्तरों पर कार्य सुदृढ़ हुआ है।
“डिज़ाइन से पहले धरातल पर उतरता है मेरा काम”: डीएम सविन बंसल
डीएम ने कहा, “हम प्लानिंग और डिज़ाइन से पहले फील्ड में उतरकर वास्तविक स्थिति को समझते हैं। आईएसबीटी ड्रेनेज प्रोजेक्ट को हम रिकॉर्ड समय में धरातल पर उतारेंगे।




