पहलगाम आतंकी हमले के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा को और सख्त किया गया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और भी चौकस कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सुरक्षा को भी सख्त कर रही हैं।
सीआईएसएफ, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात है, चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी भी रखती है। इसके अतिरिक्त, जौलीग्रांट चौकी पुलिस ने भी एयरपोर्ट पर अपनी गश्त भी बढ़ा दी है। दिन में यात्री आवाजाही सामान्य रहती है, लेकिन रात के समय फ्लाइटों का मूवमेंट नहीं होता। फिर भी, रात में सुरक्षा एजेंसियों का सख्त पहरा बना रहता है।
चौकी पुलिस के गश्त बढ़ाने के बाद, पुलिस जवानों और सीआईएसएफ के अधिकारियों के बीच बातचीत भी हो रही है। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है और रात में कई बार गश्त की जा रही है।
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट पर चौबीसों घंटे सुरक्षा जवान हाई अलर्ट पर रहते हैं और फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षा आदेश नहीं मिले हैं, लेकिन तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं।




