उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से बिजली की मांग 5.5 करोड़ यूनिट के करीब, यूपीसीएल ने कहा—पूरी आपूर्ति सुनिश्चित

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार चढ़ते तापमान के बीच बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में बिजली की दैनिक खपत 5.4 करोड़ यूनिट तक पहुंच भी चुकी है, जो अब तक के गर्मी के मौसम की सबसे ऊंची मांगों में से एक है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) का अनुमान भी है कि अगर गर्मी इसी तरह जारी रही, तो आने वाले कुछ दिनों में यह मांग 6 करोड़ यूनिट के आंकड़े को भी पार कर सकती है।
तापमान के साथ बढ़ा खपत का ग्राफ
पिछले चार दिनों के आंकड़े बिजली की लगातार बढ़ती मांग को दिखाते हैं:
- 11 मई: 4.4 करोड़ यूनिट
- 12 मई: 4.8 करोड़ यूनिट
- 13 मई: 4.9 करोड़ यूनिट
- 14 मई: 5.1 करोड़ यूनिट
- 15 मई: 5.4 करोड़ यूनिट
यदि मौसम का यही रुख रहा तो 20 मई तक मांग 6 करोड़ यूनिट के करीब पहुंचने की आशंका भी जताई जा रही है।
उपलब्धता बनी हुई है, गैस प्लांट भी तैयार
यूपीसीएल के निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में बिजली की आपूर्ति मांग के अनुसार पूरी भी की जा रही है।
- केंद्रीय पूल से मिल रही 2.2 करोड़ यूनिट,
- राज्य के पास खुद की 1.6 करोड़ यूनिट,
- शेष 80 लाख यूनिट बिजली बाजार से खरीदकर सप्लाई की जा रही है।
आर्य ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर काशीपुर स्थित गैस आधारित पावर प्लांट को भी शुरू भी किया जा सकता है। इसके लिए प्रयाप्त गैस भंडारण उपलब्ध है।
ऊर्जा संकट की आशंका नहीं, लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत
हालांकि अभी तक प्रदेश में बिजली संकट की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन यूपीसीएल ने विकल्पों को सक्रिय रखने और बाजार पर सतर्क नजर बनाए रखने की रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है। बढ़ते लोड को देखते हुए उपभोक्ताओं को जरूरी उपकरणों का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह भी दी जा रही है।
🔗 हमसे जुड़ें सोशल मीडिया पर:
📘 Facebook
📱 WhatsApp Group
📺 YouTube
🐦 Twitter
📸 Instagram