
देहरादून। एसएसपी अजय सिंह की सटीक रणनीति और “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना सहसपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शहबाज नामक नशा तस्कर को 104.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹31 लाख है।
गिरफ्तारी आदुवाला आम के बगीचे के पास की गई, जहां से अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ा गया। शहबाज ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक सहारनपुर के जिशान से खरीदकर लाया था और विकासनगर की महिला तस्कर हसीबा उर्फ माड़ी को सप्लाई करने जा रहा था। दोनों मिलकर इसे नशे के आदी लोगों को ऊँचे दामों में भी बेचते थे।
एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। इसी कड़ी में यह गिरफ्तारी मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस की सक्रियता व रणनीतिक कार्यशैली का परिणाम है।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज भी किया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में भी जुटी है।