प्रशासन का चला डंडा तो बैकफुट पर आए नामी, गिरामी निजी स्कूल
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन का शिक्षा माफियाओं पर प्रहार जारी द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, भनियावाला ने दी फीस घटाने की लिखित सूचना
देहरादून — मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में देहरादून जिला प्रशासन ने शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई भी जारी रखी है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई के तहत निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर अब शिकंजा कसता भी नजर आ रहा है।
ताजा मामला द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, भनियावाला का है, जहां स्कूल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को फीस कम करने का लिखित पत्र भी सौंपा है। यह कदम प्रशासन की सख्त नीति व कार्रवाई के बाद आया है। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल के खिलाफ 100 से अधिक अभिभावकों ने फीस वृद्धि को लेकर शिकायत भी की थी।
जांच में सामने आया कि स्कूल बिना मान्यता नवीनीकरण के संचालित हो रहा था, जिस पर जिला प्रशासन ने रु. 5,20,000 का जुर्माना भी लगाया था। इसके बाद अब स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आते हुए फीस संरचना में कटौती के लिए आगे भी आया है।

प्रशासन द्वारा बुलावे के बावजूद शुरू में अनुपस्थित रहे स्कूल प्रबंधन की जब जांच शुरू हुई, तो कई अनियमितताएं भी उजागर हुईं। अब स्कूलों का रवैया बदलने लगा है और प्रशासन के सख्त रवैये से शिक्षा माफियाओं की कमर टूटती भी दिखाई दे रही है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि
फीस वृद्धि पर जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी और किसी भी स्कूल को अभिभावकों की जेब पर मनमानी करने की छूट नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य स्कूलों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है।




