देहरादून में कोरोना के तीन और डेंगू के दो नए मरीज मिले, बारिश से बढ़ा खतरा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून। राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, एक मरीज की पुष्टि निजी लैब, दूसरा एम्स ऋषिकेश व तीसरा मैक्स अस्पताल में हुई है। अब तक कुल 139 लोगों की जांच भी हो चुकी है, जिनमें से 16 लोग पॉजिटिव भी पाए गए हैं।
वहीं, डेंगू का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 65 संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच भी कराई, जिसमें 2 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक एसएमआई अस्पताल, जबकि दूसरा ग्राफिक एरा अस्पताल में भी भर्ती है। अब तक जिले में डेंगू के 76 मामले भी सामने आ चुके हैं। इनमें से 44 मरीज देहरादून शहर से व 32 बाहर के हैं। 68 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है।
बारिश से मच्छरों को मिला अनुकूल वातावरण
समय से पहले हुई बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, लेकिन इसने डेंगू, मलेरिया के मच्छरों के लिए आदर्श परिस्थितियां भी पैदा कर दी हैं। जगह-जगह जमा पानी लार्वा पनपने के लिए अनुकूल माहौल भी बनाता है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 17,398 घरों में सर्वे भी किया। इस दौरान 54 घरों में 63 स्थानों पर डेंगू का लार्वा भी पाया गया। अब तक देहरादून में 1,655 घरों में लार्वा की पुष्टि भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए अलर्ट
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि बारिश से बने हालात डेंगू और मलेरिया के लिहाज से चिंताजनक भी हैं। सर्वे टीमों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही, नगर निगम को जलभराव रोकने और फॉगिंग बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।
बचाव के लिए क्या करें:
- घरों और आसपास पानी जमा न होने दें
- कूलर, गमले, टायर आदि की समय-समय पर सफाई भी करें
- पूरी बांह के कपड़े को पहनें
- मच्छरदानी व रिपेलेंट का इस्तेमाल करें




