सीएम घोषणाओं की डीएम सविन बंसल ने की कड़ी समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम ने स्पष्ट किया कि घोषणाओं के क्रियान्वयन में देरी, लापरवाही व बहानेबाज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि घोषणाएं केवल आंकड़े नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदें हैं और उनका समयबद्ध क्रियान्वयन शासन की प्राथमिकता भी है।
नगर निगम देहरादून को घोषणाओं के विलोपन के तर्कों पर डीएम ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि एक माह के भीतर स्वीकृति नहीं मिलने पर विभाग खुद ही जिम्मेदार होगा।
अब तक जिले में कुल 138 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से कई पर कार्य प्रगति पर है। प्रमुख विभागों की घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा की गई – लोनिवि की 23, सिंचाई विभाग की 23, शहरी विकास की 16, समाज कल्याण की 14 आदि।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।




