रायसी रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत, मौके पर पहुंची जीआरपी
हरिद्वार। रायसी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब हावड़ा-दून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड के रायसी स्टेशन पर 41 वर्षीय कन्नौज, निवासी ग्राम रायसी, ट्रेन की पटरी पर आ गया व हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत भी हो गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना भी दी गई, जो मौके पर पहुंचे।
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच भी की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा दुर्घटनावश हुआ या आत्महत्या का मामला है।





pq9u45